આર્ટીકલ ઈમેઈલમાં મેળવવા તમારું ઈમેઈલ સબમિટ કરો

आजकल का राजकारण

Follow Me on Twitter -


राम कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा
गरीब किसान मरते रहेंगे और घोड़ो पे राजकरण होएगा !!
मजदुर की थाली में रोटी नशीब नहीं होगी
और सरकारी गोदामों में अनाज सड़ जायेगा !
मिडल क्लास आदमी टैक्स पे टैक्स भरता रहेगा
और अमीरों बैंक के पैसो उदा के ऐयाशी करते रहेंगे !
मरने वाला कोई भी हो , जातपात से उसको तोला जायेगा ,
सहरद पर शहीद होने वाला न्यूज़पेपर के कोने में खबर बन के रह जाएगा !
कम गुण पाने वाले "आरक्षित " उच्चविद्यालयो में पढ़ेंगे ,
"जनरल " बेचारे एज्युकेशन लोन में मर जायेगे !
राम कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा
गरीब किसान मरते रहेंगे और घोड़ो पे राजकरण होएगा !!
- अंकित

Best Gujarati Videos